Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया के अजय किले को भेदने शाह पहुंचे ग्वालियर, युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

image

Oct 10, 2018

विनोद शर्मा :  मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में सिंधिया के अजय किले को भेदने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लग गए हैं। आज वे एक दिवसीय दौरे पर आए थे ग्वालियर संभाग के आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर, शिवपुरी और गुना में अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया। अमित शाह सबसे पहले ग्वालियर में राजमाता विजयराजे सिंधिया की समाधि स्थल पर पहुंचे वहां पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे। 

इसके बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के घर भी पहुंचे। जहां उन्होनें अटल जी की भतीजी कांति बुआ से मुलाकात की। जिसके बाद वह ग्वालियर में बीजेपी युवा मोर्चा को सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने युवाओं से कहा कि ये मध्य प्रदेश का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि युग परिवर्तन का चुनाव है। क्योंकि इस चुनाव से केंद्र के चुनाव की दशा और दिशा भी बदलेगी। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लग जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी देश में लोकतंत्र के निर्माण करने की बात कर रहे है लेकिन जिस पार्टी में लोकतंत्र नही है, वह देश मे लोकतंत्र का निर्माण कैसे करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चंबल में डाकू बने नही थे। बल्कि कांग्रेस के शासनकाल मे बनाएं गए थे। 

इसके साथ अमित शाह ने घुसपैठिए के मामले में विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया। अमित शाह ने कहा कि देश में घुसपैठिए एक बड़ी समस्या थी करोड़ो घुसपैठिए हिंदुस्तान में घुस गए थे। जिस वजह से भुखमरी के हालात हो रहे थे ऐसे में उन्होंने एनआरसी का गठन किया है और देश से घुसपैटियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अमित शाह ने युवाओं से वादा किया है कि अगर 2019 में केंद्र में फिर से मोदी की सरकार आती है, तो एक-एक घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल भेकेगें। वैसे ग्वालियर संभाग में कई अमित शाह का दौरा कई मायनों में बड़ा है। 

बता दें कि ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में 34 विधानसभा सीटों पर 20 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, तो वही 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का है। बीएसपी दो विधानसभा सीटों पर सिमटी हुई है। ऐसे में अब अमित शाह ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा सबसे प्रभावित की जाने वाली सीटों पर सबसे ज्यादा फोकस किए हुए हैं। इसी कड़ी में उनका यह दौरा देखा जा रहा है। ऐसे में अब देखना होगा अमित शाह का ये दौरा मध्य प्रदेश में शिवराज को कितना फायदा पहुंचा पाता है।