Loading...
अभी-अभी:

सरदारपुरः आदिवासी पर्व भगौरीया में थिरके विधायक प्रताप ग्रेवाल, आदिवासी युवक-युवती पसंद करते है वर-वधू

image

Mar 18, 2019

शैलेन्द्र पवाँर- रविवार को राजगढ में भगौरिया हाट में सुबह से ही ग्रामीणजन सज धजकर पहुंचने लगे। दोपहर लगभग 03 बजे सोसायटी ग्राउण्ड से मांदल दल निकलने लगे। क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ द्वारा मांदल दलों का साफा बांधकर सम्मान किया। विधायक ग्रेवाल ने भी मांदल पर थाप दी और जमकर झूमे। इस अवसर पर राजगढ नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश बैरागी, निलेश सोनी, पार्षद देवीलाल भिड़ोदिया, जनपद सदस्य केकडिया डामोर, जगदीश पाटीदार, कैलाश भूरिया, विरसन भूरिया आदि उपस्थित थे।

भगौरीया हाट में आदिवासी समाज के युवक-युवती भागकर करते हैं विवाह

आपको बता दें कि होली का दहन के पूर्व एकम से आदिवासी समाज का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार भगौरीया आरम्भ होता है जिसमें आने वाले हाटबाजार के दिनों उन स्थानों पर भगौरीया पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगौरीया हाट में आदिवासी समाज के युवक-युवती एक-दूसरे को पसन्द कर भागकर विवाह कर लेते हैं। अगले भगौरीया पर्व तक नवविवाहित जोड़े को युवती के परीजन नहीं तलाश कर पाते हैं, तो युवती के परीजनों द्वारा भागकर विवाह करने वाले युवक-युवती के विवाह को स्वीकार कर लिया जाता है। हालाँकि इस पर्व को होली के पर्व के साथ धूमधाम से मनाये जाने व भाईचारे के संदेश दिये जाने कि बातें भी कही जाती है।