Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः भूमाफिया पर प्रशासन हुआ सख्त, सीमांकन कर जुटा रही निर्माण संबंधी दस्तावेज

image

Dec 24, 2019

सचिन राठौड़ - ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनाए गए आलीशान मकान और वेबसाइट कांप्लेक्स बनाने के चलते बस स्टैंड और स्टेडियम का बनना जहां प्रस्तावित था, वहां नहीं बची जमीन। प्रशासन सीमांकन कर निर्माण संबंधी दस्तावेज जुटाकर कार्रवाई की तैयारी में दिख रहा है।

शहर में हुए सीमांकन के बाद से लोगों में हडक़ंप

शहर के बायपास रोड की जहां ग्रीन बेल्ट की जमीन पर लोगों ने मकानों और दुकानों का निर्माण खड़ा कर दिया है , सोमवार को राजस्व अमले ने बायपास रोड स्थित सांवरिया सेठ मंदिर के आसपास के रहवासी और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का सीमांकन किया। सीमांकन के बाद इन निर्माण कार्यों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। वहीं अवैध पाए जाने पर प्रशासन इन पर बुल्डोजर भी चल सकता है। बायपास रोड के साथ ही प्रशासन द्वारा शहर में अन्य स्थानों पर भी सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ मुहित छेड़ रखी है। इन पर भी जल्द ही कार्रवाई करने की बात अधिकारी कर रहे हैं। वहीं यहां अन्य व्यावसायिक होटल और दुकानों की भी जांच की जा रही है। शहर में हुए सीमांकन के बाद से लोगों में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं इन सभी निर्माण कार्यों की सीमांकन किया जा चुका है। अब इनसे टाउन एंड कंट्री की परमिशन संबंधी व अन्य दस्तावेज बुलाकर एसडीएम कार्यालय में जांच की जाएगी।