Loading...
अभी-अभी:

आजादी के 70 साल बाद भी नहीं बनी सड़क, कार्यवा​ही के नाम पर प्रशासन मौन

image

May 12, 2018

मध्यप्रदेश शासन एवं केंद्र शासन की नीति के अनुसार दूर दराज बसे ग्रामवासियों को मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं किंतु देखने में यह आता है कि शासन द्वारा पैसे की बरसात इन सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए खूब की जाती है किंतु हकीकत कुछ और है इसका पता पन्ना जिले के अमानगंज ग्राम ककरा जाकर सहज ही लग जाता है जहां से बरसात में लोग आज भी घुटनों से कीचड़ में सराबोर होकर बमुश्किल से निकल पाते हैं वाहनों का निकलना तो असंभव ही हो जाता है बता दें इस बात की शिकायत ग्रामीण तहसीलदार से लेकर जिला प्रशासन को भी कई बार कर चुके हैं किंतु कार्यवाही के नाम पर आज तक कुछ नहीं हुआ।

सड़क न होने के कारण ग्रामीणों की बढ़ी परेशानियां
ग्रामवासियों का कहना है कि हमारी बहन-बेटियों को ब्याहने के लिए अन्य जगह के परिवार आवागमन के साधन ना होने के कारण स्वीकार नहीं करते और हमें लज्जित होना पड़ता है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हमारे घरों में यदि बरसात में कोई बीमार पड़ जाये तो मौसम सही होने का इंतजार करना पड़ता है भले ही किसी की मृत्यू क्यों न हो जाए, क्योंकि बरसात में कोई एम्बुलेंस सुविधा नहीं है।

राजनेताओं के झूठे वादों से परेशान ग्रामीण
आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी आज भी यह लोग आवागमन के लिए तरसते हैं नेता चुनाव के समय आते ही लुभावने वादे करते हैं और फिर जीतने के बाद गांव व ग्रामीणवासियों को भूल जाते हैं और अब फिर मात्र 2 माह बरसात को रह गए हैं इसलिए चुनावी वर्ष होने के कारण अंत में एक बार फिर ग्रामीण शासन-प्रशासन से समय रहते सड़क की मांग पूरा करने की गुहार लगा रहें हैं और यदि इस मांग को प्राथमिकता देकर पूर्ण नहीं किया जाता तो यह लोग आने वाले चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर करेंगे।