Loading...
अभी-अभी:

भाजपा में टिकट वितरण के बाद घमासान चालू, जानें कौन होगा जोबट विधानसभा का दावेदार

image

Oct 22, 2018

रामेश्वर योगी - अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा से सबसे नया चेहरा शर्मी भदू पचाया का सामने आया है जिसे लेकर जोबट विधानसभा के कट्ठीवाड़ा से इनका नाम उभर के सामने आया है साथ ही जोबट से तीन नाम और वर्तमान में है जिनमे वर्तमान विधायक माधोसिंह डावर ओर मुकाम सिंह डावर व इंदर सिंह चौहान का भी है लेकिन इन दिनों संगठन की ओर से सरमी भदु  पचाया का नाम तेजी से उभर के सामने आया है साथ ही क्षेत्र से इनके लिए पार्टी समर्पित कार्यकर्ता ग्रामीण लोगो ने भी सरमी पचाया की पार्टी से टिकिट की मांग की है।

सरमी पचाया का नाम आया सामने     

जहां जानकारों की माने राय शुमारी में भी सरमी पचाया का नाम अव्वल में आया है साथ ही  सरमी पचाया वर्तमान में कट्ठीवाड़ा की जनपद अध्यक्ष है व महिला मोर्चा भाजपा की जिलाउपाध्यक्ष भी है साथ ही ये महिला होने के बाउजूद सन 2005 से 2010 तक कट्ठीवाड़ा जनपद की अध्यक्ष रही व 2010 से 2015 तक जनपद सदस्य भी रही ओर वर्तमान में फिर दोबारा अब कट्ठीवाड़ा जनपद की अध्यक्ष है इस लिए पार्टी इनपर अपनी विश्वसनीयता  जता सकती है साथ ही इनकी क्षेत्र में अच्छी छवि मानी जाती है साथ ही इनके पति भदु पचाया का भी राजनीतिक इतिहास अच्छा रहा है भदु पचाया वर्तमान में अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष भी है ऐसे में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से ये क्षेत्र में अपनी पकड़ भी रखते है भदु पचाया भी जोबट विधानसभा क्षेत्र के कट्ठीवाड़ा से जनपद अध्यक्ष रह चुके है।

कांग्रेस को झेलना पड़ सकता है नुकसान

आपको बता दे कि भदु पचाया पिछले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे व बाद में क्षेत्र से इन्होंने दोनो विधानसभा में चुनाव के दौरान कांग्रेस के वोट को भाजपा में ध्रुवीकरण किया था ऐसे में अब खुद सरमी भदु पचाया अब मैदान में उतरने को तैयार है अब देखना ये होगा कि क्या पार्टी इनपर अपना दाव आजमाती है ओर अगर पार्टी यहां अपना ये पात्रा आजमाती है तो इससे सब ज्यादा नुकसान कांग्रेस को झेलना पड़ सकता है। इस पूरे मामले में अब सरमी पचाया भी कार्यकर्ताओ की मांग को लेकर चुनाव लड़ने का पूरा मन बना चुकी है साथ ही उनके पति भदु पचाया ने स्थानीय तोर पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेना शुरू कर दी है।