Loading...
अभी-अभी:

सूरत में अग्निकांड के बाद जबलपुर पुलिस सक्रिय, कोचिंग सेंटरो में कर रही सुरक्षा संबंधी जांच

image

May 25, 2019

अरविंद दुबे : सूरत में हुए भयावह अग्निकांड के बाद जबलपुर पुलिस भी हरकत में आ गई है। बता दें कि देर शाम जबलपुर पुलिस ने शहर के बड़े कोचिंग सेंटर में धावा बोला और सुरक्षा संबंधी जांच की। एसपी निमिष अग्रवाल ने अलग अलग टीम बना कर कोचिंग सेंटर की जांच के लिए भेजा।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पाया कि ज्यादातर कोचिंग सेंटर्स मे अगनिशामक यंत्र नहीं हैं। सेंटर्स में स्मोक सेंसर भी नहीं लगाए गए हैं। जिससे धुआं उठने पर अलार्म बजने लगता है और अब यह नियम के अनुसार आवश्यक भी हो गया है। इसके साथ ही कोचिंग क्लास में आने और जाने का एक ही रास्ता पाया गया किसी भी सेंटर मे इमर्जेंसी डोर नहीं मिला। ऐसी गंभीर अनियमितता पाए जाने पर पुलिस ने सभी कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया है और सुरक्षा मानक स्थापित करने के आदेश दिए हैं और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह कार्रवाही रात्रि तक जारी थी।