Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश की सत्ता पलटनें के बाद अब किसानों को रुलाने के लिए प्याज के बाद टमाटर तैयार

image

Dec 27, 2018

बलवंत भट्ट - मध्यप्रदेश में किसानों को रुलाने के लिए प्याज के बाद अब टमाटर तैयार दिखाई दे रहे हैं प्रदेश के मंदसौर जिले में टमाटर 1 रुपये से लगाकर 2 किलो बिकने के कारण किसान टमाटर को कहीं गायों को खिला रहे तो कहीं सड़कों पर फेंकने को मजबूर  है। बता दें की मंदसौर जिले की है जहां पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन की आग ने प्रदेश की सत्ता को पलट कर रख दिया था।

नहीं निकल रहा मंडी तक का खर्चा

किसानों के प्याज तो 50 पैसे से लगा कर 2 किलो तक बिक ही रहे थे की अब टमाटर के भाव जमीन पर आकर गिर पड़े है तस्वीरों में आप देख सकते हैं की किस प्रकार किसान अपने टमाटर को खेतों पर बंधी गायों को खिला रहै हैं किसानों का कहना है की मंडी में टमाटर 2 रुपये किलो बिक रहे है जिस कारण इनको मंडी तक ले जाने का खर्चा भी नही निकल रहा है।

कमलनाथ की सरकार उलझी खुद की राजनिती में

किसानों का कहना है की एक बिगे टमाटर की फसल में लागत लगभग 25 से 30 हजार रुपये होती है और उसी फसल के 10 से 15 हजार रुपये भी नही आ रहे है किसानों को कमलनाथ सरकार से उम्मीद थी की नई सरकार आने के बाद किसानों के भाव के लिए समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी करेगी लेकिन नई सरकार भी अभी खुद की राजनीति में उलझी हुई नजर आ रही है।