Loading...
अभी-अभी:

आंदोलन की चेतावनी के बाद डरी सहमी शिवराज सरकार

image

May 30, 2018

नीमच मंडी में आने वाले किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है जिनकी सुनने वाला कोई नहीं होता, मगर नीमच मन्दसौर में किसानों के एक बार फिर १ से १० तारीख तक आंदोलन की चेतावनी के बाद डरी सहमी शिवराज सरकार के किसानों के हर तरह से उनकी मुनाहार की जा रही है।

सरकार उपज बेचने मंडी आने वाले किसानों को फ्री में ठंडे पानी के साथ छाछ पिला रही है इतना ही नहीं बैठने के लिए कुर्सी के साथ ही आराम के लिए भी व्यवस्था कर रही है सरकार के इस कदम को साल के अंत में होने वाले चुनाव और 1 से 10 जून तक होने वाले किसान आंदाेलन से जोड़कर देखा जा रहा है। 

वहीं संभागायुक्त के द्वारा कलेक्टर को सख्त निर्देश दिए गए हैं की वे मंडी में जाकर किसानों की व्यवस्था में सुधार करे किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
अंचल के किसानों का कहना है कि जिस तरह से अभी मंडी में अच्छी व्यवस्था है वैसी पहले कभी नही देखी और ऐसी ही व्यवस्था निरंतर रहे तो अच्छी बात है वरना ऐसा ना हो 4 दिन बाद यह व्यवस्था ना रहे। 

वहीं कई किसानों का कहना है कि किसान आंदोलन और चुनावी साल को लेकर किसानों की पूछ परख की जा रही है इस मामले पर मंडी सचिव राजेन्द्र सिंह का कहना है कि राज्य शासन द्वारा सभी मंडियों को निर्देश दिए है कि जो किसान मंडी में उपज लेकर आ रहा है उनके लिए बैठने की व्यवस्था की जाए साथ ही ठंडे पानी और ठंडा की व्यवस्था की जाए। बता दें की इस बार फिर से किसान आंदोलन की आहट सुनाई दे रही है इसी को लेकर शिवराज सरकार कोई भी रिक्स लेने के मूड में नहीं है इसीलिए किसानों को मंडियों में ठंडा पिला कर उन्हें ठंडा करने का काम किया जा रहा है।