Loading...
अभी-अभी:

अखिलेश यादव ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर लगाया प्रश्नचिन्ह

image

Jul 20, 2018

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के सरकारी बंगले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात हुई। इस मुलाकात पर अरुण यादव ने कहा मेरे परिवार का अखिलेश के परिवार के साथ 40 साल का पुराना रिश्ता है सुभाष यादव और मुलायम सिंह यादव दोनो बहुत अच्छे मित्र थे।

इस मुलाकात के साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को आड़े हाथो लेते हुये कहा कि सड़को पर जानवर घूम रहे है औऱ नालियां ओवरफ्लो हो रही है देश मे बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है पता नही क्यों मोदी सरकार ऐसी स्मार्ट सिटी बनाना चाह रही है किसानो की फसलों को लेकर एमएसपी लागू की गई है यह अच्छी बात है मगर किसानों को इस योजना का कोई फायदा नही मिल रहा है इसके साथ ही अखिलेश ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जनता का गुस्सा थप्पा मारने से निकलेगा, बटन दबाने से गुस्सा कम होने वाला नही है।

यूपी में हुए मुन्ना बजरंगी के एनकाउंटर पर योगी सरकार पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार अब जेलों मे एनकाउंटर करवा रही है इसके साथ ही स्मार्ट सिटी, बढ़ती बेरोजगारी, किसान आत्महत्या जैसे मामलो पर भी प्रदेश सरकार को जमकर कोसा तो वहीं अखिलेश यादव कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर कहा की हां कमलनाथ जी से हमारी कई बार बात हुई है और हो भी रही है मगर में अभी कुछ नही बताऊंगा की कमलनाथ जी से क्या बात चीत हुई है।