Loading...
अभी-अभी:

शराब के नशे में युवक डिवाइडर से जा भिड़ा, 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल रेफर

image

Apr 3, 2019

दिनेश धरपुरे : शासन शराब के जरिये अपने राजस्व की आय बढ़ाने में मशगूल है। वहीं सौसर में शराब के नशेड़ियों की सख्या बढ़ती ही जा रही है, जो आये दिन बड़ी बड़ी जघन्य अपराधों के अलावा दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता जा रहा है। वहीं सौसर शहर के गली कुची में शराब की बिक्री आबकारी अधिकारियों के मिलीभगत से संचालित हो रही है और आचार संहिता में नाममात्र की कार्यवाही कर पोलिस और आबकारी वाहवाही लूटने में मशगूल नजर आ रही है वही पूरे शहर विभिन्न हिस्सों में सरकारी शराब ठेकेदार और आबकारी की मेहरबानी से आसानी से शराब के शौकीनों को मुहैया कराई जा रही है।

ठेकेदार आबकारी पोलिस की मदत से महुवा शराब बेचनेवालों के पीछे लगे हुए है। वही सरकार की देशी विदेशी अवैध रूप से गली कूचे में बेचने मे कोई परहेज नही कर रहे,जिसके कारण आये दिन क्षेत्र में नशेड़ियों की सख्या में इजाफा हुआ है अपितु आयव दिन शराब के कारण हादसो का ग्राफ भी इस क्षेत्र में बढ़ गया है।

आज इसी की पुनरवुत्ति में सौसर के सिविल लाइन में शराब के मद में मदमस्त व्यक्ति ने डिवाइडर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी जिसमे शराबी चालक सहित पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गया जिसे 108  के मदत से सरकारी दवाखाने मरहम पट्टी कर इलाज के लिए ले जाया गया।
शासन की इस अवैध व्यवस्था का खमियाजा कितनो को घायल तो जान दे कर  भुगत कर  अवैध दारू ठेकेदारों के आशियानों में उजाले करने का काम शासन कर रहा है, ये कबतक चलेगा यह विचारणीय है।