Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल की अहम बैठक

image

Jul 19, 2018

राजधानी भोपाल में आज ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल की अहम बैठक आयोजित की गई, गांधी भवन में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलो से कौंसिल से जुडे सदस्य, काजी, उलेमा एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में प्रदेश के मुस्लिम समाज के रोजगार, शिक्षा, सहित कई मुद्दो पर चर्चा हुई।

बैठक के माध्यम से मुस्लिम समाज ने आगामी विधानसभा चुनावो में राजनीतिक पार्टियों खासतौर से कांग्रेस से 40 जीतने वाले उम्मीदवारो के लिए टिकट देने की मांग की हैं कौसिंल ने स्पष्ट कर दिया हैं कि इन चुनावो में जो पार्टी मुस्लिमो को टिकट देगी वो उनका समर्थन करेंगे। कौसिंल के जिम्मेदारो के मुताबिक प्रदेश में मुस्लिम समाज के लोगो का प्रतिनिधित्व कम हैं लिहाजा उनकी तमाम समस्याओ का निराकरण नही हो पाता हैं।

लिहाजा इन चुनावो में कौसिंल मुस्लिम प्रत्याशियो के लिए टिकट की मांग करती हैं बैठक में वक्फ की संपत्तियो के उपर हो रहे अतिक्रमण एवं अवैध कब्जो को लेकर भी चिंता जताई गई।तथा इस मामले में सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करके अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की हैं तीन तलाक और हलाला से देशव्यापी समाज के मुद्दो को लेकर कौंसिल ने स्पष्ट किया हैं कि इस मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो फैसला लेगा वो मिल्ली कौसिंल को मंजूर होगा। बैठक में मुस्लिमों की देशभक्ति और मुस्लिमो को लेकर माहौल खराब करने वाले लोगो के प्रति सतर्क रहने एवं आपसी भाईचारा रखने की भी अपील की गई। कार्यक्रम में कौसिंल के तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।