Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 6 अक्टूबर को इंदौर से करेंगे महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत

image

Oct 4, 2018

संजय कुमार : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मप्र के चुनावी रणनीति के तीसरे चरण की शुरुआत इंदौर से करेंगे। पहले जनआर्शीवाद यात्रा, फिर कार्यकर्ता का महाकुंभ और अब महाजनसंपर्क अभियान पूरे प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर होना है। यह जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा औऱ नंदकुमार सिंह चौहान ने दी। उन्होंने इंदौर औऱ झाबुआ में अमित शाह के दौरे की तैयारी को लेकर बैठक भी की। झा ने बताया कि इसकी शुरुआत इंदौर के राजबाड़ा से होगी जहां वे व्यापारियों से भी मिलेंगे। इसके बाद इंदौर में ही पालक संयोजकों की बैठक लेंगे। अमित शाह झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके साथ ही रतलाम के जावरा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आखिर में उज्जैन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। अमित शाह इसके बाद 9 और 14-15 अक्टूबर को भी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।  

प्रभात झा राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए। कम्प्यूटर बाबा के सवाल पर उन्होंने टालते हुए कह दिया कि यह कौन है। वहीं दिग्विजयसिंह को बीजेपी का एजेंट बताने वाले मायावती के बयान पर कहा कि क्या इसे सच मानेंगे। सपाक्स पार्टी के गठन पर कहा कि चुनावी वक्त में अक्सर इस तरह की चीजें सामने आती है। हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा पर काले झंडे दिखाने पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी अभिव्यक्ति का अधिकार है। वहीं आशा कार्यकर्ता के विरोध पर कहा कि इस तरह विरोध क्यों हो रहा है, यह जानना जरूरी है। 

प्रभात झा ने इंदौर औऱ भोपाल में मेट्रो के लिए फंड आवंटित होने पर बधाई दी। वहीं नंदकुमारसिंह चौहान ने नेपानगर मिल के लिए फंड मिलने पर खुशी जताई।