Loading...
अभी-अभी:

महिदपुरः कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा, मंच से कमलनाथ की ललकार

image

May 7, 2019

अनिल बैरागी- लोकसभा चुनावी सरगर्मी को लेकर प्रदेश के मुखिया कमलनाथ अपने उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी बाबुलाल मालवीय के समर्थन के लिये महिदपुर पहुंचे, लेकिन जो तस्वीर देखने को मिली, उसे देख कर वाकई लगता है कि हम नहीं सुधरेंगे। ये हम नहीं कह रहे बल्कि कांग्रेसियों की तस्वीर खुद-ब-खुद बयां कर रही है। 

दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जैसे ही मुख्यमंत्री कमलनाथ महिदपुर हैलीपेड पर पहुंचे तो कांग्रेसियों का हुजुम उन पर झपट पड़ा, जिसमें जिले के विधायकों सहित तमाम नेताओं के अलावा बाहरी लोग भी दिखे। जिसके कारण सी.एम साहब सहित उज्जैन प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय को भी धक्कामुक्की झेलनी पड़ी।

देश पर हमले को लेकर कमलनाथ के बयान से गर्माई सियासत

सवाल ये खड़ा होता है कि सीएम की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर प्रशासन की इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। दूसरी ओर  आनन-फानन मंच पर जैसे ही कमलनाथ पहुंचे तो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा। वे आगबबुला हो उठे। हालांकि इस बीच सीएम का भाषण चलता रहा और मोदी, शिवराज को आड़े हाथों लेते हुये देश में भाजपा की सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि जब-जब भी भारत पर हमले हुये हों, उस वक्त मोदी सरकार ही थी।