Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास घोटाले में नाराज ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट, प्रशासन पर लगाया दबाव में काम करने का आरोप 

image

Sep 27, 2018

मनीष गिरधानी - झाबुआ के रानापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम बन में प्रधानमंत्री आवास घोटाले को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता ही जा रहा है गाँव मे 20 हितग्राहियों की क़िस्त के लाखो रुपये हड़पने के मामले को लेकर ग्रामीण झाबुआ के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचें और सरपंच पर एफआईआर की माँग की ग्रामीणों ने  झाबुआ जिला पंचायत सीईओ को पूरा मामला बताकर सबंधित सरपंच पर एफआईआर की माँग की है।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि पहले जाँच होगी उसके बाद ही एफआईआर होगी लेकिन ग्रामीण एफआईआर की माँग पर अड़े रहे और जब उनकी सुनवाई नही हुई तो कॉलेक्ट्रेट केँ बाहर धरने पर बैठ गए ग्रामीणों ने उनको समझाने पहुंची डिप्टी कलेक्टर की बात भी नही मानी और  धरने पर बैठे रहेl

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन दबाव में काम कर रहा और इतने बड़े घोटाले को लेकर सक्रीय कार्यवाही से बचने का प्रयास कर रहा है। उल्लेखनीय है की पीएम आवास योजना में ग्राम बन में 20 हितग्राहियों के मकान पोर्टल पर पूर्ण बता दिए गए है लेकिन ये ग्रामीण अभी भी कच्चे मकानों में रह रहे है।