Loading...
अभी-अभी:

विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति न मिलने पर नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मचाया जमकर हंगामा

image

Dec 26, 2019

वरूण शर्मा : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। 144 धारा के बीच प्रशासन ने कांग्रेस को सिर्फ सभा करने के लिए 11 से 1 बजे की मोहलत दी थी। कांग्रेस ने मौके पर ही कलेक्टर एसपी को ज्ञापन सौंपा। जुलूस न निकालने देने पर मुस्लिम नाराज हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने हमें चाहिए आजादी' मोदी सुन लो आजादी...लेके रहेंगे आजादी... जैसे नारे लगाए..।

सतना के नजीराबाद स्थित मैदान में आज NRC, CAA और NPR के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता और मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग एकत्रित हुए। सभी नजीराबाद से होते हुए शांत जुलूस निकालना चाहते थे। जो सतना के कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देना चाहता था लेकिन जिला प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी। बता दें की जिले में धारा 144 लागू है। एहतियातन भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा जिला प्रशासन खुद ही मौके पर पहुंचा और ज्ञापन लिया बावजूद इसके प्रदर्शनकारी जुलूस निकालना चाहते थे। मिली जानकारी के अनुसार जितने भी प्रदर्शनकारी मौके पर पहुंचे थे सभी को यह कहकर बुलाया गया था की शांत जुलूस कलेक्ट्रेट तक निकलेगा लेकिन जब प्रशासन ने जुलूस निकालने से मना कर दिया तो भीड़ आक्रोशित होने लगी वहीं मौजूद कांग्रेस के शीर्ष नेता भी भीड़ को प्रशासन की तरफ से समझाने लगे और रैली निकालने से मना कर दिया, यही वजह रही कि उत्साहित भीड़ अपने ही नेताओं के विरोध में आ गई और सड़क पर बैठकर कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। बाद में जिला प्रशासन की समझाइस के बाद मामले को शांत कराया गया।