Loading...
अभी-अभी:

लाइट न मिलने से नाराज किसानों ने जय स्तंभ चौराहे पर किया चक्काजाम, कहा लाइट नहीं तो वोट नहीं

image

Nov 21, 2018

देवेंद्र त्रिवेदी - गंजबासौदा जय स्तंभ चौराहे पर किसानों ने लाइट न मिलने से नाराज होकर चक्काजाम किया इन किसानों का कहना है कि हम लोग लाइट न मिलने से परेशान है हमारी समय पर पलेवा नहीं हुआ तो बोनी नहीं हो पाएगी और हमारी फसल समय पर नहीं हो पाएंगे किसानों ने विद्युत मंडल के कर्मचारियों पर यह आरोप लगाया है कि हमने कई बार शिकायत करने के बाद हमारी सुनवाई नहीं हो रही है और हमें समय पर लाइट  नहीं मिल रही है उन्हें विद्युत मंडल के लाइनमैन ऊपर भी आरोप लगाया है कि लाइनमैन किसानों से पैसे लेते हैं और किसानों को परेशान करते हैं।

कई बार की गई शिकायत

लाइट ना आने की शिकायत कई बार विद्युत मंडल में D.E. एवं A.E.  से कर चुके हैं हमारे गांव मैं दो-तीन घंटे ही लाइट आती है सभी किसान बहुत परेशान सभी किसान जिनको लाइट नहीं मिल रही उन गांव का नाम है डावर जोशी जसिया  बसरिया करौंदा रथ खेड़ी रतन खेड़ी  गजनई  पड़ रही बरखेड़ा और भी आसपास के गांव में लाइट नहीं मिलने से इन किसानों ने गंज बासौदा जयस्तंभ चौक पर नारेबाजी करते हुए कहां है कि लाइट नहीं तो वोट नहीं और हम सभी किसान मिलकर किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे जब तक हमें लाइट नहीं दी जाएगी।

लाइट नहीं तो वोट नहीं

हम चुनाव में भाग नहीं ले कर वोट नहीं देंगे यह देखने वाली बात है कि इस समय किसानों को वाकई पानी की आवश्यकता है और विद्युत मंडल के कर्मचारी एवं लाइनमैन अपनी मनमानी करते देखे जा रहे हैं वहीं इस समय आचार संहिता लगी हुई है और चुनाव नजदीक है इस और किसी शासन प्रशासन का ध्यान नहीं है और ना ही किसी नेता पार्टी का है।