Loading...
अभी-अभी:

क्लासेस नहीं लगने से नाराज छात्रों ने एपेरियल कालेज प्रबंध में किया प्रदर्शन

image

Jul 25, 2018

विकास सिंह सोलंकी - शिक्षा का हब इंदौर में लगातार शिक्षा को लेकर गड़बड़िया सामने आ रही है कुछ पुजीपतियो द्वारा शिक्षा को पैसे कमाने का जरिया बनाया जा रहा है जिससे छात्रों का जीवन अंधकार में जाता दिख रहा है छात्र लगातार परेशान होते नजर आ रहे है दरअसल खंडवा रोड स्तिथ एम्पेरियल कालेज में बीएड के छात्रों की क्लास पिछले आठ माह से नहीं लग रही है जिसको लेकर छात्र कभी कलेक्टर जनसुनवाई कभी विश्वविद्यालय की जनसुनवाई में भटक रहे है।

कालेज में लगे ताले

उनकी सुनवाई कहीं न होने के कारण आज छात्रों ने कालेज प्रबंध के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर प्रदर्शन किया छात्रों ने कालेज प्रबंध पर आरोप लगाया है की कालेज प्रबंध ने उनसे फ़ीस लेने के बाद भी पिछले आठ माह से  क्लासेस नहीं लगाई जा रही है वही छात्र जब कालेज जाते है तो कालेज में ताले ही लगे हुये रहते है।

जिम्मेदार प्रबंधन नहीं दे रहे कोई ध्यान

कालेज के बहार बैठे सिक्यूरटी गार्ड उन्हें कालेज के बहार ही रोक लेते है छात्रों की मांग है की एम्पेरियल कालेज की मान्यता समाप्त कर उन्हें दूसरे कालेज में एडमिशन कराया जाए साथ ही रुके हुवे सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाए इसी को लेकर छात्र आज एम्पेरियल कालेज के अंदर धरने पर बैठ गए इस दौरान छात्र और कालेज प्रबंध के बीच जमकर हंगामा भी हुआ छात्रों की समस्या को लेकर जब मिडिया ने जिम्मेदारों से बात करना चाही तो जिम्मेदार मिडिया के कैमरे बंद करवाने लगे और बिना जवाब दिए ही अपने केबिन में चले गए।