Loading...
अभी-अभी:

देशभक्ति जन सेवा की मिशाल बने थाना प्रभारी अनिल मौर्य, 80 वर्षीय बुजुर्ग पर दिखाई रहमदिली

image

Jan 16, 2019

अशफ़ाक अंसारी - बीना पुलिस के जांबाज सिपाहियों की चर्चाओ के बाद आज बीना थाना प्रभारी अनिल मोर्य की बो रहमदिली सामने आई है जिसे सही सच्ची देशभक्ति और जन सेवा कहा जाता है बीना थाना प्रभारी अनिल मोर्य ने कृषि उपज मंडी के पास ठंड में तीन दिन से  जिंदगी और मौत से जूझ रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग काशीराम को सिपाहीयों की मदद से सिविल हॉस्पिटल  में भर्ती करा कर। बुजुर्गों को जिंदगी देने की कोशिश की है।

बीना थाना प्रभारी अनिल मौर्या ने देश भक्ति और जन सेवा का एक ऐसा जज्बा़ दिखाया जो बहां से गुजरे सैकड़ो लोगो मे से कोई भी दिखा सकता था और कृषि उपज मंडी के पास  3 दिन से इस कड़ाके की ठंड में जिंदगी और मौत से जूझ रहा  एक 80 साल का बुजुर्ग काशीराम निवासी जिला दमोह पर पैदल भ्रमण के लिये निकले बीना थाना प्रभारी अनिल मोर्य की नजर पड़ गई।

थाना प्रभारी को लगा कि वह मृत्य अवस्था मे  है लेकिन चेक करने के बाद पता लगा कि बुजुर्ग गंभीर हालत मे है पर  सांसे अभी चल रही है जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी ने अपने सिपाहीयों की मदद से सिविल हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है थाना प्रभारी की इस रहमदिली  की पूरे शहर में सराहना की जा रही है।