Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में बारिश के चलते एक और इमारत ढही, शहर में सेंकड़ो जर्जर भवन अभी भी स्थित

image

Jun 28, 2018

इंदौर नगर निगम दवरा बारिश के चलते खतरनाक भवनों पर कार्यवाही कर रहा है लेकिन सराफा स्तिथ एक चार मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया जिससे निगम की खतरनाक भवनों पर कार्यवाही की पोल खुल गई, स्वराज एक्सप्रेस ने होटल एमएस हादसे के बाद शहर में जर्जर खतरनाक भवनों की खबर पहले भी लगाई थी जिसके बाद नगर निगम ने ताबतोड़ कार्यवाही करते हुए शहर के खतरनाक भवनों पर कार्यवाही की थी।

बता दें बारिश के पहले सभी खतरनाक भवनों पर कार्यवाही करने की बात कही थी लेकिन बारिश शुरू होने के बाद भी शहर में दर्जनों खतरनाक भवन मौजूद है जो हादसों को न्यौता दे रहे है लेकिन निगम अधिकारी कभी पुलिस बल नहीं होने की बात करता है या कभी त्यौहार होने के कारण कार्यवाही नहीं होने की बात करता है।

गौरतलब है की पिछले दिनों सरवटे बस स्टेण्ड होटल एमएएस हादसे में दस लोंगो की मोत हो गई थी वही दो लोग गंभीर घायल हो गए थे जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच करने की बात कही थी मजिस्ट्रियल जाँच की रिपोर्ट आने के बाद भी जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं की गई वही आज बड़ा सराफा में चार मंजिला खतरनाक भवन का एक हिस्सा डह गया जिससे निगम दवरा चलाए जा रहे जर्जर भवनों की कार्यवाही की पोल खुल गई।