Loading...
अभी-अभी:

उमरियाः प्रकृति पर्यावरण एवं वन्य जीव सरंक्षण से जुड़ रहे स्कूली छात्र, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुरू हुआ अनुभूति कैम्प

image

Dec 24, 2019

दिनेश भट्ट - बाघों के मशहूर बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व में 15 दिसंबर से स्कूली छात्रों को वन एवं पर्यावरण जागरूकता से जोड़ने अनुभूति कैम्प का आयोजन किया गया है। मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड एवं बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस अनुभूति कैम्प में उमरिया जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया है।

प्रशिक्षण सह जागरूकता के अंतर्गत एक मास के इस कैंप में 2200 छात्र ले रहे भाग

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में 9 परिक्षेत्र में 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच कुल 18 प्रशिक्षण सह जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 2200 छात्र छात्राओं भाग लें रहे हैं। कैंप में बच्चों को जंगल अनुभूति कराई जा रही है जिसमें पक्षी दर्शन, नेचर ट्रेल वन्य प्राणी, पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूक किया जा रहा है। अनुभूति कैंप के दौरान छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता विषय पर जंगल के भीतर ही चित्रकला, निबंध, वादविवाद, गीत संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को ‘नेचर वॉलंटियर‘ के रूप में चयनित किया जा रहा है, जो समाज में वन एवं वन्य जीव सरंक्षण की चेतना का संदेश देंगे।