Loading...
अभी-अभी:

नगर पालिका परिषद के सदस्यों की मनमानी अब लाखों रुपये का नुकसान

image

May 6, 2018

कैलारस (मुरैना) रवीन्द्र शर्मा नाम का ठेकेदार निवासी नैपरी अस्थायी दखल ठेका के लिए नगर पालिका परिषद कैलारस में जमा अपने ही अपने ही रूपयों को वापिस लेने के लिए पिछले डेढ़ साल से नगर पालिका परिषद के चक्कर लगा रहा है लेकिन नगर पालिका परिषद उसके रुपये वापिस करने में आनाकानी (बहानेबाजी) कर रही है जबकि ठेकेदार के पास मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव का भुगतान के लिए आदेश तथा उसी आदेश को यथाबत रखते हुए माननीय हाई कोर्ट ग्वालियर ने ठेकेदार को भुगतान करने का आदेश नगर पालिका परिषद को दिया है।

लेकिन नगर पालिका परिषद के तत्कालीन CMO योगेंद्र तोमर एबं नगर पालिका परिषद के सदस्यों की मनमानी के चलते आज दिनांक तक ठेकेदार रबीन्द्र शर्मा नैपरी को भुगतान नहीं किया गया है इस मनमानी की बजह से ठेकेदार को तो नुकसान हुआ साथ ही नगर पालिका प्रशासन को भी लाखों रुपये का नुकसान भुगतना पड़ रहा है। 

क्योंकि ठेकेदार ने इस ठेके को 65लाख में लिया था लेकिन विवाद होने की वजह से मुरैना जिले के तत्कालीन कलेक्टर विनोद शर्मा ने इस ठेके को निरस्त कर दिया था जब इसके विरुद्ध ठेकेदार ने नगरीय प्रशासन विभाग में चुनौती दी तो विभाग ने ठेकेदार के तर्क को सही मानते हुये कुछ राशि काटकर लगभग  34 लाख रुपये वापिस करने का आदेश दिया था क्योंकि ठेकेदार ने इस ठेके को केवल सवा महीना ही चलाया था।

इसके बावजूद नगर पालिका परिषद उसके रुपये वापिस करने में गंभीरता नहीं दिखा रही है इसका खामियाजा नगर पालिका परिषद को और ठेकेदार दोनों को भुगतना पड़ रहा है सुनने में आया है कि इस प्रकरण को परिषद में दो बार रखा जा चुका है लेकिन परिषद और CMO साहब रुचि नहीं ले रहे हैं क्योंकि उनको उनका रिश्व्त का हिस्सा नहीं ठेकेदार नहीं दे पा रहा है। यह ठेका अप्रैल 2016 को ठेकेदार को मिला था लेकिन तबसे आज तक नतो नया टेंडर जारी हुआ है औऱ नही ठेका नगर पालिका परिषद चला पा रही है कुल मिलाकर नुकसान ही नुकसान हो रहा है आम जनता को क्योंकि यह रुपया कैलारस में  विकास पर खर्च हो सकता था लेकिन मनमानी है जबकि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजना ब्रजेश बंसल  BJP से ही हैं।