Loading...
अभी-अभी:

परासियाः चर्चित जयपाल हत्याकांड का 20वां आरोपी 9 वर्ष के बाद गिरफ्तार

image

Mar 29, 2019

अनिल देहरिया- बड़कुही में लगभग नौ वर्ष पूर्व हुए आरएसएस कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता जयपाल परतेती की दिन दहाड़े बेरहमी से हत्या की गई थी। जिसमें पुलिस ने भाजपा नेता बाबू रविंद्रदास सहित 20 लोगों को आरोपी बनाया था। जिसमें 19 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए, लेकिन 20वां आरोपी आशीष पिता शिवशंकर इवनाती निवासी बड़कुही घटना के बाद से फरार था। चांदामेटा पुलिस ने उसे बुधवार को होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी से गिरफ्तार किया है।

दस हजार रुपये ईनाम की पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई थी उद्धघोषणा

आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जानकारी अनुसार, गत 10 सितंबर 2009 को जयपाल परतेती की हत्या को लेकर 19 आरोपियों में से 5 बरी हो गए हैं। जबकि मुख्य आरोपी बाबू रविन्द्र दास सहित 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई। एक आरोपी को 10 वर्ष की सजा पड़ी, जबकि एक आरोपी नाबालिग है। जयपाल परतेती हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबू रविदास सहित सभी आरोपी नवंबर 2013 में हाईकोर्ट से जमानत पर आए। जिसमें गत 22 मार्च 2015 को बाबू रविदास एवं उसी वर्ष 6 दिसंबर को विक्की नेपाली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्या कांड के आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी चांदामेटा गोपाल घासले, बड़कुही चौकी प्रभारी कविता पटले, सहायक उपनिरीक्षक लखनलाल सरयाम, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह, आरक्षक श्याम ठाकरे एवं राजेंद्र पाल की मुख्य भूमिका रही।