Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद, सार्वजनिक स्थानों से हटवाए राजनैतिक बैनर और पोस्टर

image

Mar 10, 2019

मनीष जायसवाल : लोकसभा की आचार संहिता की घोषणा होते ही प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। घोषणा के तत्काल बाद ही नगर के सार्वजनिक स्थानों से राजनैतिक बैनर और पोस्टर हटवाने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। नेपानगर में एस डी एम विशा वाधवानी, तहसीलदार सौरभ शमाॅ सहित नेपानगर थाना प्रभारी के पी धुृवेॅ ने नगर के मुख्य मागोॅ से सभी राजनैतिक बैनरो को हटवाया।

सोल्हवी लोक सभा चुनाव के चुनावी कार्यक्रम की रविवार को आधिकारिक घोषणा होते ही चुनाव आयोग द्वारा अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव सपन्न कराने के भी सख्त निर्देश दिए। आचार संहिता के लगते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर अधिकारी और कर्मचारियों ने राजनैतिक बैनर पोस्टर निकलवाए।