Loading...
अभी-अभी:

आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

image

Sep 21, 2018

गिरिराज बोहरे - अठारह हजार पार श्रमिक, सुरक्षा की मांगों को लेकर आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर आशीष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा  दरअसल आशा और ऊषा कार्यकर्ता काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करती आ रही है उन्होंने मांग की हे कि पाँच लाख का बीमा न्यूनतम परि श्रामिक 18000 किये जाने तथा सुरक्षा पेंसन की मांग को लेकर आज आशा ऊषा सहयोगिनी संघ की प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को लेकर 0 से 5 वर्ष तक के शिशु के स्वास्थ को सुदृढ़ बनाने तथा ग्रामीणों को आरोग्य प्रदान करने में अहम् किरदार अदा करते हे हम लोगो के द्वारा नियमित कर्मचारी के बराबर काम करते हे और सरकार वेतन भी हमे हमारी मेहनत के हिसाब से दे यहाँ बता दे की आशा और ऊषा सहयोगिनी संघ के द्वारा पिछले 6 माह से वेतन विसंगति को लेकर आंदोलन करती आ रही है विदित हो की जिला चिकित्सालय प्रांगड़ में संघठन की महिलाओं ने पिछले दिनों भूख हड़ताल भी की थी पर सरकार के द्वारा उनकी मांगों को नजर अंदाज कर दिया गया।

इन्ही सब को लेकर आज समस्त आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर कलेक्टर को सौंपा है और उन्होंने माँग की है कि प्रधानमंत्री द्वारा हमारा मानदेय बढ़ाने की बात की गई उसका अभी तक आदेश नहीं निकाला गया न ही कोई लिखित आदेश जारी किया गया इसी को लेकर हम सभी माँग करते हे की जल्दी से जल्दी लिखित आदेश निकलें।