Loading...
अभी-अभी:

भिंडः अवैध वसूली न मिलने पर जेल में कैदी के साथ की गई मारपीट

image

Mar 27, 2019

गिरिराज बोहरे- भिंड जिला चिकित्सालय में मेडिकल के लिए आए मेहगांव उप जेल में बंद एक कैदी ने जेलर पर वसूली के गंभीर आरोप लगाए हैं। कैदी महेंद्र यादव का आरोप है कि मेहगांव उप जेल में जेलर महावीर बघेल द्वारा जेल में बंद कैदी अरविंद सिंह गुर्जर के जरिए अवैध वसूली करवाई जाती है। कैदियों से हर महीने पैसे वसूले जाते हैं। वहीं पहली बार जेल में आने वाले कैदी से पांच हजार रुपये जेलर के निर्देश पर अरविंद सिंह गुर्जर द्वारा वसूले जाते हैं।

होली के दिन पैसों की मांग को लेकर बेरहमी से कैदी की हुई डंडों से पिटाई

इस बात का खुलासा तब हुआ जब जेल में बंद कैदी महेंद्र यादव की बहन भाई दूज के दिन उसे तिलक करने के लिए जेल पहुंची। तब भाई ने अपनी बहन को बताया कि होली के दिन उससे पैसों की मांग की गई और ना देने पर बेरहमी से उसकी डंडों से पिटाई की गई। जेल से लौटकर बहन ने सारी बात घर पर अपने बड़े भाई को बताई, जिसके बाद उसके भाई कुलदीप यादव ने स्थानीय कोर्ट और कलेक्टर को 23 मार्च को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। जिस पर कोर्ट के निर्देश पर कैदी को कल जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा गया, जहां पर उसने मीडिया को अपनी आपबीती सुनाई। वहीं इस मामले पर जब जेल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।

इस मामले में जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसा एक आवेदन आया है जिस पर उन्होंने संबंधित एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर का कहना है कि जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।