Loading...
अभी-अभी:

सहायक सचिव संघ अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर

image

May 17, 2018

रोजगार सहायक के नाम से नौकरी पाने वाले युवाओं को सहायक सचिव का नाम तो सरकार द्वारा मिला परंतु नौकरी के नियमित होने की आस, आस ही रह गई समय गुजरते और विधानसभा के चुनाव नज़दीक आते देख सहायक सचिव संगठन ने शिवराज राज का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए।

प्रदेश के सहायक  सचिव संगठन के निर्देशन में जवा ब्लाक इकाई ने जवा जनपद परिसर में ब्लाक इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष देवेश तिवारी के निर्देशन में पन्द्रह मई से धरना शुरू किया धरने में संगठन महामंत्री शैलेन्द्र पाण्डेय सहायक सचिव गण दीपक सिंह रश्मि सिंह सुमन सिंह प्रतिमा गौतम सतीश दुबे अंकुश सिंह बघेल बलराम तिवारी अनुराग मिश्रा रवी गुप्ता लवकुश सिंह प्रदीप दुबे पवन सिंह ज्योतिरा त्रिपाठी राजेन्द्र सिंह राजमणि वर्मा अनुज दुबे सहित कई अन्य सहायक सचिवों ने धरने में अपनी बातें रख सरकार से अपने और अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए नियमित किए जाने की माँग की।

धरना स्थल पर कई क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों पहुँच कर सहायक सचिवों की माँग का समर्थन कर सरकार से उनकी माँग मानने की अपील की युवा कांग्रेस नेता तरुणेन्द्र द्विवेदी ने कहा बढ़ी महँगाई के अनुरूप वेतन न मिलने से सहायक सचिवों के परिवार अभावग्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं ऐसे में उनके नियमितीकरण के साथ साथ वेतन भी सरकार को बढ़ाना चाहिए।

सहायक सचिवों के कलम बंद हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों के कामकाज ठप्प हो गए हैं अगर हड़ताल लम्बी चली तो पंचायतों के निर्माण कार्यों का क्या होगा मजदूरों की मजदूरी भुगतान कैसे हो पायेगा?