Jun 8, 2018
ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दैनिक वेतन कर्मचारी अरुण परिहार की मौत के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है जैसे ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को अरुण परिहार के दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी मिली वैसे ही वह ग्वालियर थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया।
सुसाइड नोट में शामिल विश्वविद्यालय के चारो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे उन्होंने अरुण की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने की भी मांग की है साथ ही मुआवजे के तौर पर अरुण के परिवार को आर्थिक मदद देने की भी मांग की है ग्वालियर थाने पर कर्मचारी यूनियन के नेता परिजन और कांग्रेस के नेता पहुंच गए फिलहाल अरुण का शव दिल्ली से रवाना हो चुका है जिसके देर शाम तक ग्वालियर पहुंचने की संभावना है।
गौरतलब है कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात नौकरी से हटाए जाने से डिप्रेशन में चल रहे अरुण ने पेट्रोल डालकर अपने कमरे में आत्मदाह कर लिया था उसे 90 फ़ीसदी जली हुई हालत में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल भेजा गया था जहां बीती रात उसकी मौत हो गई इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मर्ग कायम किया जाएगा।








