Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ः नवजात शिशु की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

image

Mar 30, 2019

राजेश यादव- टीकमगढ़ में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों का हंगामा। निजी आयुष्मान हॉस्पिटल की संचालिका डॉ मांडवी साहू पर लगाया लापरवाही का आरोप। परिजन पहुंचे कोतवाली मामले की गई शिकायत। हॉस्पिटल में नहीं मिलती मरीजों को सुविधाएं। 2 बार पहले भी हो चुकी कार्यवाही।

पीड़ित शोमित सिंह ठाकुर अपनी पत्नी ज्योति का प्रग्नेंसी के समय से इलाज आयुष्मान हॉस्पिटल में करा रहे थे। जिसके लिये डॉक्टर के द्वारा दी गई डिलेवरी की तारीख पर जब महिला वहां पहुंची तो उसको बाहर कहीं सोनोग्राफी करवाने के लिये बोला गया। दिन भर नॉर्मल प्रसव का बोल कर बिठाये  रखने के बाद रात्रि में ऑपरेशन करना पड़ा। जहां नवजात की मौत हो गई। जब नवजात की मौत की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने डॉक्टर से मौत का कारण जानना चाहा, जिस पर हॉस्पिटल संचालिका डॉ मांडवी साहू द्वारा अंधविश्वास का हवाला देते हुई ऊपरी चक्कर की बात कह दी गई। जिस पर परिजन भड़क उठे और हंगामा करने लगे।

आयुष्मान हॉस्पिटल पर पहले भी लग चुके हैं कई आरोप

वहीं परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुई मामले को जांच में लिया है। चूंकि यह कोई पहला मामला नहीं है आयुष्मान हॉस्पिटल का, इसके पहले भी इनके द्वारा किये गए अधिकांश ऑपरेशन फैल हुए हैं। जो लोग आज भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। साथ ही कई नवजातों की भी मौत हो चुकी है, जिस पर हॉस्पिटल पर दो बार कार्यवाही भी की गई। लेकिन मात्र एक दिन बंद रहने के बाद दूसरे दिन हॉस्पिटल का नाम बदलकर नया रजिस्ट्रेशन हो जाता है, या फिर कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली जाती है।