Loading...
अभी-अभी:

भाजपा विधायक कृषि उपज मंडी में बैठी धरने पर

image

Apr 30, 2018

मध्प्रदेश में सरकार के नुमाइंदे ही अपने मातहतों की कारगुजारियों से परेशान है और अब आलम ये है की भाजपा विधायकों को सिस्टम के खिलाफ अनशन और धरना करना पड़ रहा है दमोह जिले के हटा कृषि उपज मंडी में कुछ ऐसा ही हुआ जब इस क्षेत्र की भाजपा विधायक उमा देवी खटीक को किसानो की समस्याओं को लेकर मंडी परिसर में धरना देना पड़ा।

सरकार और सिस्टम सूबे में किसानो के हित में लाख दावे करे लेकिन सरकार के अंग ही सिस्टम से नाराज है और आलम सरेआम सिस्टम की खिलाफत तक आ चूका है और ये खिलाफत कोई और नहीं कर रहा बल्कि खुद सत्ताधारी पार्टी यानि भाजपा की विधायक कर रही है।

दमोह जिले की हटा कृषि उपज मंडी में भाजपा की वरिष्ठ विधायक उमा देवी खटीक का धरना इस बात की बानगी है दरअसल सोमवार को हटा कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदी का काम बंद था कारण बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होना था लेकिन किसान यहां अपनी फसल बचने आये थे और जब खरीदी नहीं हुई तो किसान परेशान थे इसी बीच मंडी में विधायक उमा देवी पहुँच गई।

विधायक ने बड़ी तादात में किसानो को देख कर बबाल करनाशुरु कर दिया और धरने पर बैठ गई मंडी में कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं था लिहाजा विधायक ने अपने पावर दिखते हुए सीधे जिले के डी एम् से बात की और चेताया की जब तक वो नहीं आएंगे तब तक धरना ख़त्म नहीं होगा।