Loading...
अभी-अभी:

सागरः पूर्व शिक्षा  मंत्री और भाजपा सांसद  लक्ष्मीनारायन यादव टिकिट वितरण पर खुलकर हुए  नाराज

image

Apr 24, 2019

विनोद आर्य- सागर लोकसभा सीट पर  पिछले छह चुनाव से लगातार जीत रही भाजपा के लिए सातवां चुनाव में पार्टी के लोगों से ही विरोध का सामना करने पड़ रहा है। टिकिट वितरण के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान सांसद लक्ष्मीनारायन यादव नाराज बताए जा रहे हैं।  दोनों प्रमुख नेता पार्टी की किसी भी बैठक और नामांकन पर्चा दाखिल करने तक नहीं पहुंचे हैं। मंगलवार को नामांकन रैली में दोनों नेता अनुपस्थित रहे।

सागर से भाजपा ने मौजूदा सांसद लक्ष्मीनारायण  यादव का 75 साल के आधार पर टिकिट काटते हुए नगर निगम के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह को टिकिट दिया है। राजबहादुर को पूर्व गृहमन्त्री भपेंद्र सिंह ने रिश्तेदार होने के नाते टिकिट दिलाया है। टिकिट वितरण से नाराज जैन समाज पहले ही अपना प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है।

उन्होंने कहा, नहीं करेंगे प्रचार, पूर्व ग्रहमन्त्री ने टिकिट हाईजैक किया

आज सांसद लक्ष्मीनारायन यादव खुलकर विरोध में आ गए। सांसद ने आज  मीडिया से कहा कि  मुझे उम्र दराज मानकर पार्टी ने टिकिट नहीं दिया। इस बात की नाराजगी नहीं है, लेकिन सागर में पार्टी ने योग्य को टिकिट नहीं दिया, इसकी नाराजगी है। यह टिकिट पूर्व गृहमन्त्री भपेंद्र सिंह ने हाईजैक कर लिया। इससे नाराज हूँ। उन्होंने साफ कहा, मैं सागर लोकसभा क्षेत्र में कहीं भाजपा का प्रचार करने नहीं जाऊंगा।

 उन्होंने कहा कि टिकिट के चयन में मापदंड नही अपनाए। सागर छोड़कर दूसरे सीट पर जरूर भाजपा का प्रचार करूंगा। उन्होंने मोदी लहर पर कहा कि मोदी लहर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी जीत जाए।

भाजपा ने यादव प्रत्याशी हारने के लिए उतारे

सांसद ने यादव समाज की उवेक्षा और हारने के लिए समाज के के.पी. यादव को गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लड़ाये जाने पर कहा कि भाजपा ने कमजोर सीट पर दिखावे के लिए टिकिट दे  दिया। ये उसी तरह है जैसे खेत मे बिजूका खड़े करते है।  यादव समाज एमपी में नाराज है इसको लेकर बैठकें हुई हैं।

उधर भाजपा में चल रही कलह को लेकर पूर्व  गृहमन्त्री भूपेंद्र  सिंह  ने कल नामांकन रैली के बाद कहा था कि  भाजपा बड़ा परिवार है मनालेंगे।