Loading...
अभी-अभी:

बागी को राजी करने में भाजपा को मिली सफलता, रमेश जुनापानी ने नामांकन लिया वापस

image

Nov 15, 2018

गौरव बर्फा - गंधवानी में भाजपा के कद्दावर नेता रमेश जुनापानी के निर्दलीय उम्मीदवारी की अटकलों पर भाजपा ने विराम लगाते हुए सफलता हासिल की है टिकिट वितरण से असंतुष्ट भाजपा के नेता रमेश जूनापानी को मनाते हुए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सरदार सिंह मेड़ा के समर्थन में रमेश जुनापानी ने अपना नामांकन वापस लिया है तथा सरदार मेड़ा के कंधे से कंधा लगाकर प्रचंड बहुमत से जीत की बात कही है।

जूनापानी के नामांकन वापस लेने की खबर फैलते ही भाजपा कार्यर्ताओं में नई स्फूर्ति दिखाई दी तो कही समर्थको में मायूसी देखने को मिली तो वहीं रमेश जूनापानी की निर्दलीय उम्मीदवार की अटकलों पर भी विराम लग गया भाजपा की सांसद सावित्री ठाकुर, भाजपा धार जिला अध्यक्ष राज बर्फा, दिलीप पाटोदिया के साथ रिटर्निंग आफिस जाकर जुनापानी ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

वास्तविकता में जूनापानी के बैठने के पीछे दिलीप पटोंदिया का महवपूर्ण हाथ रहा है दिलीप पटोंदीया भाजपा का एक ऐसा नाम है जिन्हें उनकी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सामने है।