Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी ने कर्नाटक में लोकतंत्र का मजाक बना दिया है : अखिलेश यादव

image

May 19, 2018

मध्यप्रदेश के सतना में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक में लोकतंत्र का मजाक बना दिया है कर्नाटक में भाजपा ने ऐसा कर दिया है कि लोग टीवी से चिपके हैं श्री यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने के संकेत दिए उन्होंने ममता बनर्जी, तेलगांना पार्टी से मिलकर रीजनल पार्टियों के गठबंधन की बात कही।

अखिलेश यादव ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी ने ऐसा हाल कर दिया कि लोग टीवी से चिपके हैं की आईपीएल देखते होंगे उस हिसाब से बना दिया है लोकतंत्र का सबसे बड़ा मजाक बना दिया है बीजेपी ने जनता ने जहां वोट कांग्रेस, जेडीएस को ज्यादा दिये है वहीं दोनों ने मिलकर पेश भी किया दावा कि ये रास्ता क्या निकाला है।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रीजनल पार्टियों से गठबंधन करने की बात भी कही उन्होंने महागठबंधन से तो इनकार किया मगर गठबंधन के संकेत जरूर दिए अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन नहीं लेकिन कहीं न कहीं जितने भी रीजनल पार्टीज हैं ममता बनर्जीजी हैं, आपके तेलंगाना के मुख्यमंत्री जी हैं या इस तरह के रीजनल पार्टियों का गठबंधन बनेगा क्योंकि समस्या पैदा करती है केंद्र सरकार।

देखिए अतिथि शिक्षक किसने बनाया बीजेपी ने बनाया बीजेपी की जब सरकार थी और मुरलीमनोहर जोशी साहब जब मंत्री थे तब ये अतिथि शिक्षक बने थे और इन्हें कुछ मानदेय नहीं मिल रहा ये लड़ाई लड़ रहे हैं समायोजित होने की।