Loading...
अभी-अभी:

नई खदान खोलने के लिए भाजपा ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

image

May 24, 2018

विधानसभा लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कोयला खदानों को लेकर राजनीति  तेज हो गई है छिंदवाड़ा जिले के पेंच एवं कन्हान क्षेत्र की कोयला खदानों को लेकर रोक एवं नई खदानों खोलने  इस बार मामला काफी बड़ा हो गया है।

खदान बंद करने पर लगाई रोक

वोट बैंक की राजनीति के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी सरगर्मियां क्षेत्र में बढ़ा चुकी है कोयला खदान भले ही 2 विधानसभा क्षेत्र परासिया ओर जन्नार्देव में स्थित है लेकिन  खदानों का असर जिले में पड़ता है क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं से जुड़ी राजनीतिक पार्टियों के विचार तब देखने को मिला जब 1 अप्रैल से दो खदानें  विष्णुपुरी नम्बर 1 ओर मोआरी भूमिगत खदान जो बंद होने वाली थी लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कोयला मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा कर खदान बंद करने पर रोक लगा दी।

दो-तीन खदानें बंद

मुख्यमंत्री का यह कहना था कि जब तक नहीं खदाने नहीं खुलती तब तक पुरानी खदानों को चालू रखा जाए इस मामले में कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत दो-तीन खदानें बंद हुई क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी खामोश रही जिससे पार्टी बैकफुट पर आ गई थी और दो खदानों को बंद करने को लेकर शायद भाजपा को चुनाव में बड़े नुकसान का अंदाजा हो गया था।

धनकसा से लेकर दमुआ तक मोटरसाइकिल रैली

इसी को लेकर  वेकोलि के पेंच क्षेत्र की नई भूमिगत कोयला खदान धनकसा और कन्हान क्षेत्र की शारदा परियोजना को चालू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वधान में गुरुवार को धनकसा से लेकर दमुआ तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

पूर्व में हुए धनकसा खदान का भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर गंगा जल से शुद्धिकरण करने उपरांत उद्बोधन के बाद लगभग 60 किलोमीटर की मोटरसायकल रैली का शुभारंभ किया गया परासिया पहुंचकर चौराहे में नुक्कड़ सभा ली एवं पेच क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपा गया।

न मिला मुआवजा न मिली नौकरी

इस अवसर पर धनकसा में भाजपा के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने कहा कि जिले के सांसद कमलनाथ ने एवं पूर्व कोयला मंत्री तत्कालीन कोयला मंत्री में वर्ष 2009 में धनकसा खदान खोलने के लिए भूमि पूजन किया था लेकिन खदान आज तक नहीं खुली श्री बावरिया ने आरोप लगाया कि जिले के सांसद कोयला खदानों का फर्जी भूमि पूजन करते रहे हैं धनकसा के मामले में किसानों की जमीन अधिग्रहण के कारण अभी तक 9 वर्षों में ना तो किसानों को मुआवजा और नौकरी मिली और ना ही वह खेती कर पा रहे हैं।

अभी तक नही खुली खदानें

श्री बावरिया ने यह भी कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी धनकसा खदान को खोलने के लिए भागीरथी प्रयास कर रही है और संभवता आज वेकोली मुख्यालय नागपुर में निर्देशक मंडल की बैठक में धनकसा और शारदा खदान खोलने के लिए घोषणा हो सकती है ताराचंद बावरिया ने साथ ही यह भी कहा कि शारदा खदान का भूमि पूजन होने के बाद कांग्रेस के शासनकाल में भी खदान नहीं खुल सकी ज्ञात हो कि शारदा परियोजना खोलने के लिए 4 फरवरी 2004 को मध्य प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती एवं कोयला राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने भूमि पूजन किया था लेकिन श्री बावरिया ने अपने उद्बोधन में इस बात को छुपा गए रैली में जामई विधायक नत्थन शाह कवरेती सहित अमरवाड़ा परासिया एवं जामई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।