Loading...
अभी-अभी:

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले युवक को भाजपा नेताओं ने दी धमकी

image

Mar 21, 2018

मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत सिंघाना में मेन रोड से लगी शासकीय पीडब्लूडी और स्वास्थ्य विभाग की भूमि रमेश द्वारा दो वर्ष पहले कब्जा कर भाजपा के 4 नेताओ को बेच दी गई थी जिसकी शिकायत सिंघाना निवासी राकेश बर्फा ने सीएम हेल्पलाइन पर की तो पिछड़ा वर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक राठौर और निर्माण समिति जिला अध्यक्ष पति लक्ष्मण काग ने शिकायत कर्ता राकेश को जान से मारने की धमकी दे डाली।

बता दें राकेश ने 2 मार्च को पुलिस चौकी सिंघाना व पुलिस थाना मनावर में शिकायत की थी मगर कोई कार्यवाही न होने से आज पीड़ित ने परिजनों के साथ मुख्यमंत्री के नाम मनावर एसडीओपी को ज्ञापन दिया और जल्द कार्यवाई की मांग की। पीड़ित का कहना है कि उसे घर से बाहर जाने में भी ड़र लगता है और उसने इसी आशा के साथ मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है, बता दें पीड़ित से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रजिस्ट्री कराने को लेकर पीड़ित ने शिकायत की है।

उक्त भूमि पर पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड में सन 1880 में शासकीय स्वास्थ्य भवन और सन 1900 में पीडब्लूडी का भवन बनना दर्ज है। मगर सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं को वह भूमि करोड़ो की दिखी जिससे उन्होंने भूमि पर बने सरकारी अस्पताल और पीडब्लूडी के भवन को तोड़कर शासन रिकार्ड में हैराफेरी कर भूमि पर कब्जा कर लिया। भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष अशोक राठौर, निर्माण समिति जिला अध्यक्ष पति लक्ष्मण काग, कविता बाई व केसर बाई इन 4 नेताओ को विक्रय कर रजिस्ट्री कर ली गई जब रजिस्ट्री के बाद नामांतरण कि बारी आई तो पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले में अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। 

अब सवाल यह उठता है कि जिस भूमि पर 1880 के समय का सरकारी अस्पताल और पीडब्लूडी का भवन था तो वह भूमि निजी कैसे हो गई, उस भूमि की रजिस्ट्री रजिस्ट्रार ने कैसे कर दी, क्या रजिस्ट्रार ने उक्त भूमि से जुड़े दस्तावेजो की जांच नही की, मनावर तहसीलदार ने पीडब्लूडी के साथ स्थानीयों लोगो की आपत्तियों पर ठोस कार्रवाई क्यों नही, क्या सरकारी भूमि की हेरा फेरी के इस खेल में भाजपा के भूमाफ़िया के साथ जवाबदार अधिकारियों का भी पूरा साथ है, यदि इस तरह जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि के मिली भगत का ये खेल ऐसा ही चलता रहा तो आम जनता का सरकारी तंत्र से भरोसा उठ जाएगा, वहीं मनावर एसडीओपी ने ज्ञापन की बात पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की बात कही।