Loading...
अभी-अभी:

भोपालः कांग्रेस पार्टी के वादे पूरे न कर पाने के विरोध में भाजपा की धिक्कार रैली

image

Mar 10, 2019

विवेक शर्मा- मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं होने के विरोध में कल बीजेपी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं कलेक्टर कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं को घुसने से रोकते समय कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई हुई, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता को चोट लगने की खबर है। घायल कार्यकार्ता को बीजेपी सांसद आलोक संजर अस्पताल लेकर पहुंचे।

धरने में समस्त विधायक सांसद व महापौर एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में भोपाल के समस्त विधायक सांसद व महापौर एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जहां प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश का किसान परेशान है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा 10 दिन के अंदर कर्ज माफ़ी का वादा किया गया था लेकिन आज तक किसानों के कर्ज माफ नहीं हो सकें हैं। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि कमलनाथ सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बच्चे सुरक्षित नहीं है, बच्चों का अपहरण हो रहा है और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी द्वारा कर्ज माफी,  बेरोजगारी भत्ते, बिगड़ती कानून व्यवस्था, केंद्र को किसानों को डाटा ना पहुंचाना एवं ट्रांसफर उद्योग आदि मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरा।