Loading...
अभी-अभी:

अगर पति और देवर है आरोपी तो दे दूंगी पद से इस्तीफा, कर लूंगी खुदकुशी - बसपा विधायक रामबाई

image

Mar 22, 2019

विजय श्रीवास्तव- कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड की गूंज पूरे प्रदेश में हो गयी है। वहीं दमोह जिले में इस हत्याकांड को लेकर ज्ञापन और प्रदर्शन का दौर जारी है। इस हाईप्रोफाईल मामले में पथरिया की बसपा विधायक रामबाई ठाकुर के पति और देवर के साथ उनके भतीजे व भाई को पुलिस ने आरोपी बनाया है। ऐसे में जब पुलिस अधीक्षक ने बसपा विधायक के दमोह व गृह ग्राम हिनौता में छापामार कार्यवाही की तो उसके बाद बसपा विधायक का दर्द उभर आया। उन्होंने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया। इस दौरान बसपा विधायक रामबाई ठाकुर की आंखों से आंसू भी छलक उठे।

बसपा विधायक रामबाई के छलके आंसू, नहीं हुई सुनवाई तो करूंगी आमरण अनशन

मीडिया से बात करते करते विधायक रामबाई के आंसू छलक आयेष उन्होंने कहा उनके पति व देवर इस मामले में शामिल नहीं थे। यदि वो घटना के समय घटनास्थल से बीस किमी दूर भी पाये जाते है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगी साथ ही किसी को अपना मुंह नहीं दिखायेगी और खुदकुशी कर लेंगी। विधायक रामबाई का कहना था कि उनके पति का नाम झूठा लिखवाया गया है। उनके ऊपर हमला होता है और वो किसी का नाम लिखवायेगी तो क्या पुलिस लिखेगी। पुलिस की कार्यवाही के बाद विधायक रामबाई का कहना था कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वो विधानसभा के बाहर आमरण अनशन करेगी और इसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की रहेगी। कुल मिलाकर इस हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यवाही से बसपा विधायक टूट चुकी है और उनका कहना है कि जिस तरह बार-बार उनके घर आकर उन्हें परेशान कर रही है, उससे उनके व उनके बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें आमरण अनशन के लिए विवश होना पडेगा।