Loading...
अभी-अभी:

इलाज के नाम पर 'बाबा' दे गया 23 लोगों को कोरोना, प्रशासन ने 29 बाबाओं को किया क्वारंटाइन

image

Jun 10, 2020

अमित निगम : रतलाम में कोरोना संक्रमित मामले 85 तक पहुंच गए हैं। कल देर रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट के अनुसार एक ही दिन में सर्वाधिक 24 केस पॉजिटिव निकले हैं। इसमें 13 पुरुष 11 महिलाएं हैं। 17 केस रतलाम के तथा 7 केस जावरा के हैं। जिले में कुल पॉजिटिव 85 हो गए हैं। इसमें 23 ऐसे लोग हैं जो नया पुरा निवासी एक बाबा के संपर्क में आए थे यह बाबा अपने घर पर दरबार लगाते थे एवं मंत्र झाड़-फूंक करके पानी देकर इलाज करते थे एवं लोग इनका अभिवादन हाथ चूम कर करते थे।

केस हिस्ट्री सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप
इन बाबा की केस हिस्ट्री सामने आने के पश्चात जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और इन बाबा के कारण रतलाम में मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन के द्वारा 29 ऐसे बाबाओं को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है जो झाड़-फूंक आदि से इलाज करते थे। 4 तारीख को कोविड-19 से बाबा की मृत्यु हो गई थी उसके पश्चात लगातार नयापुरा से नए संक्रमित लोग निकल कर सामने आ रहे हैं।

नयापुरा से 13 लोग पॉजिटिव निकले
कल देर रात मिली रिपोर्ट में नयापुरा से 13 पॉजिटिव निकले हैं जबकि 22 रोगी नारपुरा एवं पीएनटी कॉलोनी के हैं तथा 7 केस जावरा के नए मिले हैं। जिला प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में निगाह रखी जा रही है कि कहीं भी ऐसे बाबा अगर ऐसा कृत्य कर रहे हैं तो तत्काल उन्हें क्वारंटाइन किया जाए तथा लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह भी अपने आसपास इस प्रकार की गतिविधि देखें तो तत्काल प्रशासन को जानकारी दें। वहीं क्वारंटाइन किए गए बाबा अपना वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं तथा स्वयं को छोड़ने की एवं टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं।