Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा वृक्षारोपण घोटाले पर चुप्पी साध गए कंप्यूटर बाबा

image

Apr 29, 2018

अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे कंप्यूटर बाबा महंत योगेंद्र राज्य जनजागृति समिति के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा स्वामी नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा प्रदेश ने विगत दिनों नर्मदा के किनारे हुए वृक्षारोपण में बड़े घोटाले मुद्दे को उछालकर चर्चा में आए कंप्यूटर बाबा ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त करने के बाद इस मुद्दे को ही बदल दिया।

पत्रकार ने पूछा क्या कारण है की 4 साधु-संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया इस पर नाराज होते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा वो तो शिवराज सिंह बताएगा माननीय मुख्यमंत्री बताएंगे कंप्यूटर बाबा ने कहां कि वह वक्ता है प्रवक्ता है वह तो कोई संत (आसाराम बापू ) ही नहीं है अपने आपको कोई संत बताएगा तो हम थोड़ी मानेंगे।

घोटालों के सवाल पर बाबा ने कहा कि सरकार से हमारी मांगी थी कि नर्मदा नदी साफ-सफाई और उन्नयन के लिए साधु-संतों की समिति बनाई जाए एवं उन्हें कार्य सौंप दिया जाए जिसके लिए प्रदेश के मुखिया ने पहल की और 6 सदस्य समिति गठित कर दी मां नर्मदा के शुद्धिकरण एवं संरक्षण के लिए हम पहले से कार्य कर रहे थे अब इस कार्य को गति देने में प्रयास कर रहे हैं।

वही महाकौशल के साधु समाज द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को कंप्यूटर बाबा ने गलत बताया माँ नर्मदा के विकास के लिए सभी को साथ आकर काम करने की बात कही इसी मौके पर महंत योगेंद्र ने कहा कि साधु संत समाज गौशालाओं के लिए सस्ता भूसा देने की मांग जायज है हम इसके लिए प्रयास करेंगे।