Loading...
अभी-अभी:

पिछड़ा वर्ग महाकुंभ एवं रामजी महाजन पुरस्कार समारोह आज, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

image

May 6, 2018

सागर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 मई को सागर में पिछड़ा वर्ग महाकुंभ और रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सेवा राज्य पुरस्कार-2015 वितरण समारोह का शुभारंभ करेंगे पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव समारोह की अध्यक्षता करेंगी समारोह में वित्त मंत्री जयंत मलैया, गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम मेहदेले और राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भाग लेंगे।

इनको मिलेगा रामजी महाजन सम्मान

समारोह में कान्ति पटेल, आशा साहू, माया विश्वकर्मा, अलका सैनी, बबिता परमार, यमुना कछावा, प्रीति सेन, कुसुम महदेले (जबलपुर), सूरज सिंह मारण, डॉ जे.के. यादव, नारायण सिंह डागोर, राजेश दोडके, डॉ. भगवान भाई पाटीदार, काशीराम यादव और महेन्द्र कटियार को रामजी महाजन पिछड़ा वर्ग सेवा राज्य पुरस्कार-2015 दिया जायेगा।

 इस अवसर पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी राज्यस्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र से वर्ष 2017-18 में राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर पद के लिये 19, पटवारी के लिये 16 और अन्य शासकीय पदों के लिये 8 प्रशिक्षणार्थी चयनित हुए हैं  समारोह में इन सभी चयनित उम्मीदवारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 में 110 करोड़ 98 लाख रूपये व्यय कर युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में सहायता दी गई है इस महाकुम्भ में विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी महाकुंभ में सागर संभाग के एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है समारोह में विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी मौजूद रहेंगे।