Loading...
अभी-अभी:

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, गायों को मेघासिवनी गौशाला पहुंचाया गया

image

Oct 24, 2018

अनिल गाडरे - जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर वेदप्रकाश के निर्देशन एंव एसपी अतुल सिंग के आदेशानुसार जिले की सभी सीमा पर दूरगामी विधानसभा चुनाव की सुरक्षा की दृष्टि से इतनी कड़ी सुरक्षा एंव वाहन चैंकिग की चौकसी के बाद भी विभिन्न जगह-जगह से बेरियर से पुलिस की नाक के नीचे से निकला गौतस्करी से भरा ट्रक आखिर उमरानाला किस सिलवानी घाटी तक कैसे पह़ुंचा। कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आती दिख रही जगह-जगह चेकपोस्ट बैरियर चुनाव को मध्य नजर रखते हुए लगाए गए हैं फिर भी गोवंश से भरा ट्रक कैसे बेरियर और चेक पोस्ट से निकल गया।

गोवंश से भरा ट्रक नागपुर जा रहा था इसमें ठूंस ठूंस कर 50 से 100 मवेशी भरे हुए थे। बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह 3 बजे हरैई से अमरवाड़ा बजरंग दल ब्लॉक संयोजक सागर श्रीवास्तव, संतूमहाराज के निर्देश पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि गोवंश से भरा ट्रक सुरलाखापा के पास से निकल कर उमरानाला के रास्ते कत्लखाना जा रहा है। जिस पर बजरंग दल अमरवाड़ा से आयुष जैन मनोज पाशा, गोलू सराठे इन्होंने ट्रक का पीछा करना शुरू किया और सिल्लेवानी घाटी में ट्रक को घेर कर पकड़ लिया।

ट्रक के साथ एक पिकअप वाहन जिसमे भी गोवंश था वो तेज रफ्तार के कारण पलट गया जिसके जानवरो को दूसरे वाहन में डाल कर उमरानाला पुलिस की सहायता से उमरानाला चौकी लाया गया और फिर वहां से उन्हें मेघासिवनी गोशाला पहुचा दिया गया इस पूरी कारवाही में बजरंग दल के कार्यकर्ता का योगदान रहा उमरानाला पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ता की मदद से सभी गायों को मेघासिवनी गौशाला पहुंचाया गया।