Loading...
अभी-अभी:

बलवाड़ी भोंगर्या हाट, आनंद और स्वादिष्ट पकवानों का उत्सव

image

Mar 14, 2019

सचिन राठौड़- बड़वानी­­ आदिवासी समाज के सबसे बड़े लोक सांस्कृतिक पर्व  भोंगर्या हाट की शुरुआत कल जिले भर में हुई। पाटी, बलवाड़ी और राजपुर में भोंगर्या हॉट की धूम रही। राजपुर में जहां मांदल­ की थाप पर आदिवासी समाज जन जम कर झूमे, वहीं हाट बाजार में व्यंजनों का भी लुत्फ लोगों ने लिया। 

पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य रहा आकर्षण

राजपुर, पाटी व बलवाड़ी­ में भोंगर्या  हाट में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। हाट को देखते हुए बाजार में तरह तरह के झूले और मौत का कुआं लगाया गया था। जिसका समाज के लोगों ने जमकर आनंद लिया। यहां बने विशेष व्यंजनों का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। पूरा बलवाड़ी भोंगर्या हाट के रंग में रंगा नजर आया। पाटी में पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समाज के लोग सज धज कर भोंगर्या हाट में शामिल हुए  ढोल मांदल की थाप पर आदिवासी समाजजन कुर्राट भर थिरकते नजर आये। युवक-युवतिया रंग बिरंगी परिधान पहने सभी को आकर्षित कर रहे थे। पाटी में  जागृत आदिवासी दलित संगठन के लोगों ने खाद्य सामग्री को भी जांचा परखा व व्यापारियों के तोल काटे भी चेक करें। साथ ही अमानक खाद्य पदार्थों को बाजार में बिकने पर रोक लगाकर अनोखी पहल भी की ।