Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः बैंक मैनेजर ने अपनी गलती छुपाने के लिए चोर पर लगाया चोरी का इल्जाम, मामला संदेहास्पद 

image

Dec 24, 2019

अनिल बैरागी - उज्जैन बैंक ऑफ इंडिया की दशहरा मैदान शाखा के ग्राहक के साथ एक अनोखी धोखाधड़ी हुई थी। जिसमें ग्राहक को बैंक मैनेजर द्वारा पिछले 6 माह से बैंक के चक्कर लगवा कर परेशान कर दिया था। जिससे परेशान होकर ग्राहक माधवनगर थाने में 21 अक्टूबर को बैंक मैनेजर के खिलाफ एक आवेदन दिया था। आवेदन देते हुए फरियादी रेनू पांडे निवासी बांसखेड़ी तहसील घटिया जिला उज्जैन की होकर थाना में कहा कि मैंने 3 साल पहले लगभग 30 लाख की कीमत का सोना बैंक में रखकर 9 लाख का लोन लिया था और इसके बाद फरियाद रेनू पांडे मय ब्याज लोन चुकाने गई तो बैंक मैनेजर ने पहले तो बहुत दिन तक बैंक के चक्कर खिलाए। इसके बाद यह दबाव बनाया कि तुम उस सोने की वजह नगद राशि ले लो। इस तरह का दबाव मैनेजर अनिल व बैंक के कर्मचारियों द्वारा फरियादी रेनू पांडे पर बनाया जा रहा था। जिसकी आवाज रेनू ने उठाते हुए एसपी सचिन अतुलकर को आवेदन दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

खिड़की से बीती रात चोर ने फेंका बैंक के अन्दर सोना

दरअसल उज्जैन के दशहरा मैदान बैंक ऑफ़ इण्डिया ब्रांच में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक के लॉकर से एक सप्ताह पहले उपभोगता का गोल्ड गायब हो गया था। पुलिस में शिकायत के बाद कल गोल्ड चुराने वाला चोर बैंक की खिड़की से गोल्ड को फैंक कर चला गया। वहीं सूचना मिलते ही माधव नगर पुलिस ने जाँच शुरू की तो मामला संदिग्ध होने के कारण बैंक के ही किसी कर्मचारी पर पुलिस की शक की सुईं जा रही है। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि बहुत ही जल्द पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।