Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता लगने के 4 दिन बाद भी नहीं हटे बैनर पोस्टर

image

Oct 12, 2018

दुर्गेश पाठक - बुरहानपुर जिले के खकनार में आचार संहिता लगने के 4 दिन बाद भी नहीं हटे शासकीय कार्यालयों से मुख्यमंत्री की योजनाओं का बखान करते बैनर पोस्टर अधिकारियों का इस और नही है ध्यान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही जिले में प्रभाव सिल्वी हुई आचार संहिता का उल्लंघन खकनार में देखा जा रहा है यहां शासकीय कार्यालय पर मुख्यमंत्री की योजनाओं का बखान करते बैनर पोस्टर एवं दीवारों पर लिखे गए स्लोगन नहीं हटाए गए।

वहीं आचार संहिता लगने के दूसरे दिन खकनार तहसीलदार द्वारा  अपने अमले के साथ शासकीय एवं निजी  पोस्टर आचार संहिता लगने के दूसरे दिन हटाए गए हैं लेकिन शासकीय कार्यालयों की ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं गया गया  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री प्रसूति सहायता एवं स्वास्थ विभाग द्वारा प्रसूति महिलाओं को दिए जाने वाली योजनाओं की जानकारी राशि के साथ लिखे हुए बैनर पोस्टर सामुदायिक स्वास्थ्य से नहीं हटाए गए।

वहीं पशु चिकित्सालय पर मुख्यमंत्री गोपाल योजना के तहत पशुपालकों को मिलने वाले योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री के नाम के साथ लिखी हुई साफ दिखाई दे रही है जो कि हटाई नहीं गई वहीं देखा जा रहा है शासकीय कार्यालय पर संभल योजनाओं की जानकारी एवं हितग्राही को दिए जाने लाभ के स्लोगन पर सफेद कलर तो लगाया गया है लेकिन उसके बावजूद भी योजनाओं की जानकारी लिखे स्लोगन दिखाई दे रहे हैं।

रोजाना क्षेत्र में जिला अधिकारियों के दौरे लगातार चल रहे हैं  मतदान केंद्र की व्यवस्था देखने अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है लेकिन इन शासकीय कार्यालयों में किसी का ध्यान इस और नहीं गया  जबकि  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पशु चिकित्सालय में  रोजाना  कई लोगों का आना जाना लगा रहता है अब देखना यह है कि शासकीय योजनाओं का लाभ बेनर पोस्टर कब तक हटाए जाते है।