Loading...
अभी-अभी:

बरेली : 28 हजार फर्जी मतदाता, सच होता दिख रहा कांग्रेस का दावा

image

Aug 31, 2018

अंकित तिवारी - कांग्रेस का वह दावा सच साबित होता दिखाई दे रहा है जहां मप्र में 60 लाख फर्जी मतदाताओ की बात कही जा रही थी उदयपुरा विधान सभा में 28 हजार फर्जी मतदाता का मामला सामने आया है कांग्रेस ने एसडीएम को दस्ताबेजो सहित ज्ञापन दिया है ज्ञापन में बताया किस तरह एक फोटो के तीन तीन नाम है फर्जी वोटरों की वजह से भाजपा चुनाव जीत रही है।

एसडीएम को सौपा ज्ञापन

एक ओर जहां चुनाव आयोग निष्पक्षता की बात करता है दूसरी ओर उदयपुरा विधान सभा मे इन फर्जी मतदाताओ को आखिर किसकी शह पर जोड़ा गया जिससे आने  बाले चुनाव फायदा उठाया जा सके ओर यह उस समय आया जब प्रदेश भर में फर्जी मतदाताओ के नाम मतदाता सूची से हटाने की कवायद चल रही है ऐसे में बरेली अनुविभाग में आखिर क्या हुआ जो यह नाम नही हट पाए।

फर्जी वोटरों को हटाने के दिये सख्त निर्देश
रायसेन जिले की यह दूसरी विधान सभा है जहां अभी तक यह फर्जीबाड़ा उजागर हुआ है इसके पहले भोजपुर विधानसभा का फर्जी मतदाताओ का मामला BC 24 ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने भोजपुर विधानसभा दौरा कर फर्जी वोटरों को हटाने के सख्त निर्देश दिए थे अब उदयपुरा विधान सभा मे फर्जी वोटरों का मामला आया है जहाँ एक ही व्यक्ति के 6 जगह नाम है ऐसे में बड़े नामो से किसका फायदा होगा यह समझ आता है।