Loading...
अभी-अभी:

बड़वाह पुलिस ने अवैध रेत से भरे चार डम्परों को किया जब्त

image

Dec 27, 2018

भूपेंद्र सेन : 6 घन मीटर की रायल्टी 12 घन मीटर से अधिक क्षमा से माल भरा जा रहा था थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने गुरुवार दोपहर 12 बजे नर्मदा रोड पर महेश्वर क्षेत्र की ग्राम सुलगाव पंचायत से चार रेत से भरे डम्पर जो की रायल्टी से अधिक मात्रा में भरे होने के कारण पुलिस ने जप्त किया। गौरतलब है कि नदियों के घाटो पर जल स्तर अधिक बढ़ा होने के कारण पंचायतो से रायल्टी किस आधार पर काट कर अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। यह कारोबार सामने से खुलेआम ले जा रहे थे।

थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि महेश्वर रोड से सनावद की ओर जा रहे चार डंपरो को पुलिस ने जब्त किया है। चारों डंपरो में आवश्यकता से अधिक रेत भरी थी।रेत का अवैध कारोबार करने वाले और मनमाफिक रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं में कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।रेत से भरे चार ओवरलोड डम्परो में परमिट में अंकित क्षमता से अधिक रेत भरी थी। जिसके चलते व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।इस क्षेत्र में लगातार रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।लगातार पुलिस की कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया सक्रिय है।जिन पर ठोस कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है।