Loading...
अभी-अभी:

पनामा के कर्मचारियों व किशानों के बीच हुई मार पीट  

image

May 16, 2018

त्योंथर तहसील अंतर्गत वैदगंवा गेंहू खरीदी केंद्र में आज उस समय अफरा तफरी व तनाव का माहौल निर्मित हो गया जब अचानक किसी बात को लेकर खरीदी केंद्र के सिक्यूरिटी कर्मचारी तथा किशानों के बीच हल्की कहा सुनी सुरु हुई जो देखते ही देखते मार पीट में बदल गयी हालात बिगड़ते देख खरीदी केंद्र के कर्मचारियों ने आनन फानन में प्रशासन को सूचित किया।
क्या है पूरा मामला 
आप को बता दें की हासिल जानकारी के मुताबिक मामला उस समय बिगड़ गया जब  गेंहू भण्डारित करने हेतु केन्द्र पर लगा बैग कम्पनी के ही एक ट्रैक्टर से फंस कर फट गया जिसे देखने किशानो की भीड़ जमा हो गयी  कम्पनी के लोगो द्वारा किशानों से बाहर रहने व चले जाने की बात कही जा रही थी तभी एक किसान उक्त कर्मचारी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया

देखते ही देखते न केवल अफरा तफरी मच गई बल्कि मामला मार पीट तक  पहुँच गया चूंकि बैग से बाहर गिरने वाला गेहूं अत्यंत घटिया व कूड़ा युक्त था जिसे छुपाने के लिये किशानों को वहाँ से बाहर चले जाने हेतु  कम्पनी के लोग  बोल रहे थे जिस पर किशान सैम्पल में भेद भाव का आरोप लगाते हुए  आक्रोशित हो भड़क गये।
मौके पर पहुंचे एस डी एम 
सूचना उपरांत घटना स्थल पर पहुँचे एस डी एम के के पांडेय ने व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात करके हालात को काबू में किया दोनो पक्षों को समझाइश देकर  मामले को शांत कर किशानों की सुविधाओं को हर हाल में मुहैया कराने हेतु आवश्यक  निर्देश गेहू खरीदी हेतु अनुबंधित पनामा कम्पनी के सक्षम कर्मचारियों को दिया।
खरीदी केंद्र को  राजनीति का अखाड़ा बनाने का प्रयास हुआ फेल 
केंद्र पर हुआ मामूली सा  विवाद राजनीतिक रंग से उस समय रंगीन हो गया जब कांग्रेश नेता रमाशंकर सिंह एवम भाजपा नेता देवेंद्र सिंह भी मौके की नजाकत को भांपते हुए अपने समर्थकों की  सूचना पर पहुंचे कुछ देर तक हल्के-फुल्के आरोप प्रत्यारोप के बाद प्रशाशन के दखल से मामला शांत हो गया  हलांकि यहाँ पर पूरी समझदारी का परिचय देते हुए किशानों ने अपनी राजनैतिक रोटी सेकने पहुंचे इन दोनों नेताओं को कोई खास भाव नही दिया जो कुछ देर बाद उल्टे पाँव वापस हो गए।