Loading...
अभी-अभी:

नगर पालिकाओं में बारिश से पहले सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, पानी पानी रायसेन

image

Jul 19, 2018

इलयास खान : मप्र प्रदेश में बारिश का आगाज हुआ बारिश ने उन खोखले दावे की पोल खोल कर रख दी  हैं जो अधिकारियो ने किये थे कि बारिश से निपटने के नगरीय निकायों ने वयस्था की हैं लेकिन तीन घंटे की बारिस ने नगर को पानी पानी कर दिया हैं रायसेन जिले में उदयपुरा, बेगमगंज, बरेली, सिलवानी सहित पूरे जिले में बारिश जारी हैं नगरीय निकायों ने बारिश से पहले सुरक्षा व्यवथा और पानी निकासी की बात कही थी लेकिन नगरीय निकायों में बारिश के  पानी के भराव के करण बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं।

उदयपुरा मे 4 घंटे की बारिश में बाढ़

रायसेन जिले के उदयपुरा नगरपरिषद  में 4 घंटे की बारिश मात्र से नगर में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गयी लोगो के घरो में पानी भर गया स्कूली छात्र छात्राओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर के मुख्य मार्गो में पानी का भारी भराव होता नज़र आ रहा है।

वार्ड 17 ओर 18 के लोगो को हो रही है परेशानी

ओर हम बेगमगंज की तो वहाँ की निचली बस्तियों में पानी भर गया है बेगमगंज के वार्ड 17 ओर 18 के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहीं हालात बरेली, सिलवानी और जिला मुख्यालय के हैं पानी का निकास न होने से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाति हैं।