Loading...
अभी-अभी:

राजधानी के लाल परेड़ मैदान में 12 हजार बच्चों ने सीखे योग के फायदे

image

Jun 21, 2018

विश्व योग दिवस के अवसर पर जहां देशभर में योग को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं वहीं मप्र की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा, डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला, मुख्य बीपी सिंह भी मौजूद रहे। वहीं करीब 12 हजार बच्चों ने भी योग से होने वाले फायदे के बारे में सीखा।

योग के आसनों के माध्यम से शरीर को नुकसान होने से बचाने के गुर भी सिखाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से कई देशों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जो योग करते हैं वो योग की खासियत जानते हैं।

भारत में भी लोग योग की महत्ता को समझने लगे हैं लोगों से गेहलोत ने अपील की है कि अपने आसपास के लोगों को भी योग की खासियत बताएं, सीएम ने कहा कि योग के माध्यम से हर एक बीमारी से मुक्ती मिल सकती है और हर रोज योग करो और नशे से दूर रहो। योग के लोकव्यापीकरण करने में बाबा रामदेव का अहम योगदान होने की बात कही गई है इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री दिन रात काम करते हैं क्योंकि वो योग करते हैं।

सीएम ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैंने अपने एक्सीडेंट के बाद सोचा नहीं था कि मैं चल पाउंगा, मैं बाम्बे में इलाज के दौरान सोच करता था कि जो चल पा रहे हैं, कितने भाग्यशाली हैं लेकिन, योग करने के बाद अब मैं 18 घंटे काम कर पाता हूं यह योग का ही चमत्कार है योग को जन आंदोलन का रुप देना है।