Loading...
अभी-अभी:

जगह के अभाव में नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास का लाभ

image

Jun 1, 2018

एक तरफ प्रदेश के मुखिया हर मंचों से घोषणाएं करते नजर आते हैं कि जो व्यक्ति जहां रह रहा है उसे उक्त भूमि का ही पट्टा देकर योजना का लाभ दिया जाएगा लेकिन नगर चापड़ा में इसके विपरीत देखा जा रहा है 8 परिवारों को जगह नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज दिनांक तक नहीं मिल पाया है। ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देना उचित समझ रहा है।
 
पक्के मकानों की आस के चक्कर में तोड़े पुराने मकान
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चापड़ा में विगत वर्ष 2016-17 में स्थानीय गीरी समाज के 8 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे लेकिन आज दिनांक तक उनको पट्टे एवं प्लॉट नही होने सें परिवार पक्के मकानों से वंचित है गौरतलब है कि यह परिवार स्थानीय श्यामनगर के दूध डेयरी जगह में अपनी झोपड़ी बनाकर 20 वर्षों से निवास कर रहे हैं पक्के मकानों की आस में इन्होंने अपने पुराने झोपड़े भी तोड़ दिए अब यह तंबू में रहने को मजबूर है।

आवास स्वीकृत होने के बावजूद नहीं मिल रहा योजना का लाभ
जिन परिवारों को आवास स्वीकृत हुए हैं वह सभी मजदूरी कर अपना जीवन व्यापन करते हैं कुछ परिवार दिन भर इधर उधर से अटाला, भंगार बीन कर लाते हैं और उसे बेचकर अपने परिवारों का पालन कर रहे हैं आवास स्वीकृत होने के बावजूद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो कि एक जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता हुआ नजर आता है।

बारिश में करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना 
गौरतलब है कि कुछ दिनों बाद ही बारिश शुरू होना है ऐसे में उक्त परिवारों के लोग कैसे रहेंगे क्योंकि नए भवन के आश मैं अपनी पुराने घर तोड दिए और तम्बू में रह रहे हैं ।