Loading...
अभी-अभी:

बैतूल : झाड़ियों के किनारे मिली नवजात शिशु प्रकरण की गुत्थी सुलझी, पुलिस बनी ‘‘देवदूत‘‘

image

Aug 22, 2018

युवराज गौर - 13 अगस्त को थाना भैंसदेही क्षेत्र के ग्राम धाबा की नर्सरी के पास बंधी के किनारे झाड़ी में नवजात शिशु (बालिका) जीवित अवस्था में पड़ी होने की सूचना पुलिस डायल -100 को मिली सूचना पर पुलिस डायल -100  व थाना प्रभारी भैंसदेही मय बल के मौके पर पहुंचे विवेचना के दौरान पतारसी व आस-पास पूछताछ कर नवजात को झाड़ी में फेकने वाली माँ को दस्तायाब किया गया एवं अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

ठेकेदार ने किया बलात्कार

पता चला कि नवजात की माँ भी अवयस्क है अवयस्क मां ने बताया कि ग्राम बडगांव मे रहकर मजदूरी का कार्य कर करती है तथा ठेकेदार शरद पिता प्रकाशराव मेहरा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोठा जिला अमरावती महाराष्ट्र के द्वारा एक वर्ष पूर्व जबरदस्ती बलात्कार किया था फिर मजदूरी के बहाने महाराष्ट्र के अमरावती ले गया। वहां निरंतर संबंध बनाये परिणाम स्वरूप बालिका गर्भवती हो गई तो आरोपी ने इसे अपने साथ रखने की बजाय वापस गांव भेज दिया।

देवदूत बना चैकीदार  

सूचना मिलते ही आशाकार्यकर्ता व पुलिस पहुंची एवं जन्म से दो घंटे के भीतर बालिका को हिफाजत में लिया इलाज हुआ अब बालिका सुरक्षित है इसका संरक्षण किसे मिले सीडब्ल्यूसी एवं माननीय न्यायालय निर्धारित करेगी पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में सराहनीय कार्य करने वाले सभी पुलिसकर्मी व उनकी टीम को पुरूस्कृत किया जावेगा।